हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
दिनांकः-11.11.2025
आज दिनांक 11 नवंबर 2025 समय लगभग प्रातः 11 बजे खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा चमन सराय संभल नगरपालिका स्थित 7 मीट शॉप्स का निरीक्षण किया गया जिनका विवरण निम्नानुसार है :
1. आज़म मीट शॉप
2. शाह आलम मीट शॉप
3. जावेद मीट शॉप
4. फ़ैज़ान मीट शॉप
5. फैजल मीट शॉप
6. अंसार फ्रेश बफैलो मीट शॉप
7. साबरी फ्रेश बफैलो मीट शॉप
सभी मीट शॉप परिसर में साफ़ सफ़ाई संतोषजनक न पाए जाने एवं आवश्यक अभिलेख उपलब्ध न कराए जाने पर सभी को नोटिस जारी किए गए। नोटिस का जवाब संतोषजनक न दिए जाने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
कार्यवाही के दौरान श्री मानवेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। के नेतृत्व में राहुल सिंह , मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, राजेश कुमार, सुधीर कुमार, राजीव कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

