हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 11 नवंबर 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं एवं उनकी रैंक तथा प्रगति के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया। उद्यान विभाग के अंतर्गत माइक्रो इरिगेशन 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप 'को लेकर जानकारी प्राप्त की गयी तथा कम रैंक पर संबंधित अधिकारी का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। दैनिक विद्युत आपूर्ति को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतें ,विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन आदि पर भी चर्चा की गयी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत पूर्व दशम छात्रवृत्ति कक्षा 9 से कक्षा 10 में रैंक कम होने पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने संबंधित प्रधानाचार्यों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। पिछड़ा वर्ग विभाग के अंतर्गत पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना को लेकर जानकारी प्राप्त की गई रैंक कम होने पर छात्रवृत्ति से संबंधित आवेदनों की जांच के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
ओडीओपी वित्त पोषण योजना पर भी चर्चा की गई तथा कम रैंक आने पर संबंधित अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि पर भी चर्चा की गई। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, डे एनआरएलएम, पीएम आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण ,दुग्ध मूल्य भुगतान की स्थिति, दिव्यांगजन पेंशन जल जीवन मिशन ग्रामीण, फैमिली आईडी ,एंबुलेंस 108 ,सामाजिक वानिकी आदि पर भी चर्चा की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सूक्ष्म स्तर पर कार्य करें अपने अधीनस्थ ग्राउंड लेवल के कर्मचारियों को सक्रिय करें।
पूर्वी फाउंडेशन से विनीत कश्यप द्वारा उनकी टीम द्वारा तालाबों के जीर्णोद्धार पर किये जा रहे कार्यों पर अपना प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरूण पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।

.jpeg)