कार्तिक पूर्णिमा पर स्काउट–गाइड ने निभाई सेवा की मिसाल
बाबा हरिहरनाथ मंदिर एवं कालीघाट में 200 स्काउट–गाइड ने संभाली भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी
सोनपुर :-- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर एवं कालीघाट परिसर में उमड़ी विशाल श्रद्धालु भीड़ के बीच भारत स्काउट और गाइड सारण की टीम ने अनुकरणीय सेवा भावना का परिचय दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर के पत्र के आलोक में जिले के विभिन्न यूनिटों के 200 स्काउट और गाइड स्वयंसेवकों ने पूरे समर्पण,अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ भीड़ नियंत्रण, श्रद्धालु मार्गदर्शन एवं व्यवस्था बनाए रखने का कार्य किया।
भीड़ नियंत्रण कार्य का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज के निर्देशन में किया गया। इस दौरान स्काउट मास्टर मनीष कुमार गुप्ता, अमरदीप कुमार सिंह, प्रणव सिंह, आशुतोष कुमार, सोनू कुमार, अंकित श्रीवास्तव, सतीश कुमार सहित कई लीडरों की देखरेख में कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज ने कहा की कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड के स्वयंसेवकों ने जिस अनुशासन, सेवा भावना और जिम्मेदारी का परिचय दिया है,वह वास्तव में प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम के सफल संचालन के बाद श्रद्धालुओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी स्काउट–गाइड के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे युवा स्वयंसेवक समाज की सच्ची संपत्ति हैं।
