Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

कलक्ट्रेट परिसर से आपदा मित्र योजना के तहत प्रथम चरण में 49 स्वयं सेवकों को आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर राज्य आपदा मोचक बल (एस.डी.आर.एफ.) लखनऊ के लिए रवाना किया गया।

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर



 



आज दिनांक 28.11.2025 अपराहन 1.00 बजे कलक्ट्रेट परिसर से आपदा मित्र योजना के तहत प्रथम चरण में 49 स्वयं सेवकों को आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर राज्य आपदा मोचक बल (एस.डी.आर.एफ.) लखनऊ के लिए रवाना किया गया। यह आपदा मित्र प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद में होने वाली आपदाओं का सामना करने में सक्षम बनेंगें। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आपदा मित्र जनपद में फस्र्ट रिस्पांडर के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगें। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, संभल द्वारा एन.सी.सी., एन.एस.एस., नागरिक सुरक्षा, अग्नि षमन से स्वयं सेवकों का चयन किया गया है। इन सभी को स्वयं सेवकों को 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 29.11.2025 से 10.12.2025 के लिए एस.डी.आर.एफ. लखनऊ भेजा गया है। केंद्र सरकार की तरफ से सामुदायिक जागरूकता से आपदाओं के समय होने वाले नुकसान को कम करने लिए इस योजना को लागू किया जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिषा निर्देषों पर इन स्वयं सेवकों को आपदा प्रबंधन, आपदा पूर्व तैयारी, भूकंप सुरक्षा, खोज एवं बचाव, अग्नि सुरक्षा, बरसात के मौसम में बाढ़, आकाषीय बिजली, सी.पी.आर. आदि हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद इन्हें आपातकालीन किट, लाईटर, बहु उपयोगी रस्सी, कटर, सीटी आदि उपलब्ध कराई जायेगी।

इस अवसर पर श्री सौरभ पाण्डेय डिप्टी कलेक्टर, श्री अच्युत कुमार जिला आपदा प्रबंधन विषेशज्ञ तथा आपदा मित्र मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies