हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 28 नवंबर 2025
आज मण्डलायुक्त मुरादाबाद श्री आंजनेय कुमार सिंह जी द्वारा जनपद सम्भल का भ्रमण किया गया।
मण्डलायुक्त द्वारा नगर पालिका परिषद संभल से निर्मित /निर्माणाधीन विभिन्न कार्यों का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया गया।
मण्डलायुक्त मुरादाबाद मण्डल द्वारा सर्वप्रथम नगर पालिका सम्भल द्वारा राज्य वित्त आयोग से टंडन मार्केट निकट संभल कोतवाली स्थित जीर्णोद्धार किये गये ऐतिहासिक धरोहर चक्की के पाट का लोकार्पण/ उद्घाटन किया तथा उन्होंने कहा कि यह संभल की धरोहर है इसे हमें सजों कर रखना चाहिए।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संभल डॉ मणिभूषण तिवारी द्वारा बताया गया कि राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत ₹ 13.20 लाख की धनराशि से ऐतिहासिक चक्की का पाट का सौंदर्यकरण किया गया है।
इसी के साथ-साथ कोतवाली संभल से मण्डलायुक्त द्वारा पैदल मार्च करते हुए सत्यव्रत पुलिस चौकी संभल पहुंचे सत्यव्रत पुलिस चौकी स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया और उन्होंने संभल शहर में लगे ढाई सौ कमरे की निगरानी के विषय में जानकारी प्राप्त की और सेफ सिटी के विषय में भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया उन्होंने कहा कि जनपद संभल एक संभावनाओं का जनपद है सुरक्षा की दृष्टि से संभल अग्रसर है।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संभल ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत ₹ 199 लाख की धनराशि से नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरा एवं सत्यव्रत चौकी में सीसीटीवी कैमरों के कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इसके उपरांत राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत ₹20.56 लाख रुपए की धनराशि से चतुर्मुख कूप तथा राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत ₹ 12.45 लाख रुपए की धनराशि से चौधरी सराय चौराहा पर सेल्फी प्वाइंट के निकट नगर पालिका परिषद संभल द्वारा निर्मित 101 फीट ध्वज का उद्घाटन किया गया।
शासन की वंदन योजना के अंतर्गत अंकन ₹118.39 लाख की धनराशि से निर्माणाधीन यमघण्ट तीर्थ का भी मण्डलायुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को कार्य मानक के अनुसार कराए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा कि तीर्थ धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व को बढ़ाने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देता है।
मण्डलायुक्त महोदय ने कहा कि जनपद संभल एक संभावनाओं का जनपद है जनपद संभल विकास की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया,पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई,नगर पालिका अध्यक्ष आशिया मुशीर, नगर पालिका संभल अधिशासी अधिकारी डाॅ. मणि भूषण तिवारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।

