हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 6 नवंबर 2025*
आज जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में श्री बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 7 नवंबर को 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत श्री बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा रचित वंदे मातरम गीत के ऐतिहासिक एवं राष्ट्रीय महत्व के दृष्टिगत जनपद स्तर तथा विद्यालय स्तरों एवं अन्य स्थान पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गयी। कार्यक्रम 4 चरणों में आयोजित किया जाना है प्रथम चरण दिनांक 07 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक रहेगा तथा द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026 तक तथा तृतीय चरण 07 से 15 अगस्त 2026 तथा चतुर्थ चरण दिनांक 01 से 07 नवंबर 2026 तक रहेगा। बैठक के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि दिनांक 07 नवंबर 2025 को जनपद के समस्त स्कूलों में विद्यालयों में सामूहिक रूप से प्रातः 10:00 बजे वंदे मातरम का गायन किया जाए तथा उसके ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व से विद्यार्थियों को अवगत भी कराया जाए। उच्च शिक्षा संस्थानों में वंदे मातरम के राष्ट्रीय एकता एवं स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को लेकर विशेष रूप से सेमिनार संगोष्ठी परिचर्चा एवं लेक्चर आदि का आयोजन किया जाए । स्वतंत्रता संग्राम शहीद स्थलों ,स्मारकों एवं अन्य युद्धों में शहीद हुए शहीदों के नाम से बनाए गए स्मारकों पर वंदे मातरम गीत के डेढ़ सौ वर्ष के अवसर पर वंदे मातरम ध्वनि का वादन स्काउट गाइड आदि के बैंड द्वारा किया जाए। दिनांक 07 नवंबर 2025 को कलेक्ट्रेट परिसर में भी प्रातः 10:00 बजे सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत का गायन किया जाए तथा जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह एवं खण्ड विकास अधिकारी बहजोई ओमवीर सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

