साइबर फ्राड के 80,000 रूपये आवेदक को वापस कराये गये
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गीडा पर दर्ज ncrp कंप्लेन संख्या 33108250103081 शिकायतकर्ता/आवेदक के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से दिनांक 25.08.2025 को शिकायतकर्ता के IDFC खाते से कुल रुपए 80,000 rs/ (eighty thousand) फ्रॉडस्टर के खाते में चले गए थे । जिसके संबंध में शिकायत करने पर कुल राशि को फ्राडस्टर के खाते में होल्ड कराये गए थे । महिला उपनिरीक्षक दीपा यादव, उपनिरीक्षक अभिनव श्रीवास्तव ,कंप्यूटर ऑपरेटर व साईबर टीम गीडा की त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप आवेदक के कुल ₹ 80,000/- ( अस्सी हजार रुपये ) वापस कराये गये।
