राजघाट पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपों के खिलाफ जनपद के विभिन्न स्थानों में दर्ज हैं 9 मुकदमा
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष राजघाट सदानन्द सिंहा के नेतृत्व में उ0नि0 उमाशंकर कन्नौजिया मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 205/2025 धारा 109(1),115(2),352,351(3) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त मनीष चौहान पुत्र राम निरंजन निवासी कोहरा बाजार थाना रूधौली जनपद बस्ती हाल पता बिलन्दपुर शिव मंदिर थाना कैंट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि वादी व उसके भाई के अभियुक्तों द्वारा वाद-विवाद करते हुए जान से मारने की नियत से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम-
1. उ0नि0 उमाशंकर कन्नौजिया चौकी प्रभारी बसन्तपुर थाना राजघाट गोरखपुर
2. उ0नि0 योगेन्द्र पाण्डेय थाना राजघाट गोरखपुर
3. हे0का0 अशोक सरोज थाना राजघाट गोरखपुर
