उच्च माध्यमिक विद्यालय कामता(रजौली) में चल रहा प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर
बच्चे सीख रहे प्राथमिक उपचार और गांठ विद्या का गुर
छपरा:-- जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के पत्र के आलोक में भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में उच्च माध्यमिक विद्यालय कामता (रजौली) में चल रहे प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को प्राथमिक उपचार, गांठ विद्या एवं स्काउटिंग के विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर के दौरान प्रशिक्षकों ने बच्चों को दुर्घटना के समय त्वरित प्राथमिक उपचार, विभिन्न प्रकार की गांठें बांधने की विधियाँ तथा टीम भावना के महत्व की जानकारी दी।
मौके पर प्राचार्य चंदन कुमार सिंह, स्काउट मास्टर राहुल कुमार पाण्डेय, गाइड कैप्टेन सीता कुमारी ठाकुर, शिक्षक अमरनाथ सोनी, रोहित रंजन, दीपक कुमार, अंकित कुमार, महेश राय, रामकुमार राम, नागेंद्र विश्वकर्मा, एवं अजय प्रसाद उपस्थित रहे।
