हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 13 नवंबर 2025*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया के अध्यक्षता में निर्वाचक नामावली का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण ( एस आई आर) के संबंध में गणना प्रपत्र प्राप्ति की प्रगति एवं गजेटियर एवं परिवार रजिस्टर तथा फार्मर आई डी से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम गणना प्रपत्र को लेकर वीडियो के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों नें ऑनलाइन प्रक्रिया का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने गणना प्रपत्र के वितरण को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देशित किया उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र वितरण करते समय आधार कार्ड एवं उसका मोबाइल नंबर प्रत्येक दशा में लें और दो फोटो भी कलेक्ट करें उन्होंने कहा कि समस्त ग्राम पंचायत में परिवार रजिस्टर को पूर्ण किया जाए उन्होंने कहा कि समस्त गणना प्रपत्रों का क्रॉस सर्वे किया जाए जिससे डुप्लीकेसी ना हो नगरीय निकायों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त शहरों में सजरा बनाया जाए उसके आधार पर कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नाम और वलदियत समान हो उसको प्राथमिकता पर देखा जाए शहरों में हाउस बार सर्वे किया जाए। अगर कोई गलत रिपोर्ट देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी संज्ञान में लायी जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया जाए ग्राम स्तर पर राशन डीलरों का सहयोग ले जिसके हिसाब से क्रास चेकिंग की जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ियों का भी प्रत्येक दशा में सहयोग रहे उसको सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने ग्राम्य गजेटियर को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए नगरीय गजेटियर को लेकर जिलाधिकारी ने विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं संबंधित को निर्देशित किया।
विधान परिषद सदस्य निर्वाचन के मतदाताओं के ऑनलाइन अनुमोदन की प्रगति के विषय में भी जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को लेकर डुप्लीकेसी को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
फॉर्मर रजिस्ट्री को लेकर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई जनसेवा केंद्र सहयोग नहीं करता है तो उसको संज्ञान में ले उसका तत्काल लाइसेंस निरस्त किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल, उप जिलाधिकारी गुन्नौर अवधेश कुमार, उप जिलाधिकारी संभल रामानुज, उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।

.jpeg)