हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
मा. उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा० विदुषी सिंह के आदेशानुसार व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संभल स्थित चंदौसी श्री पराग यादव के निर्देशन में दिन सोमवार को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत श्री सनातन धर्म बालिका इण्टर कॉलेज चंदौसी, जनपद संभल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान उपस्थित बालिकाओं को विधिक जागरूकता संबंधी विभिन्न जानकारी प्रदान की गयी। इस दौरान निशुल्क विधिक सहायता के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी और साथ ही नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस विधिक जागरूकता शिविर में बालिकाओं के अधिकारों, आर्थिक व सामाजिक विकास और महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता एवं कानूनी जागरूकता को बढ़ावा देना था। शिविर में कॉलेज की बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से लिपिक श्री अमित कुमार सैनी तथा चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल संभल श्री संजीव कुमार, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल संभल श्री चंद्रपाल सिंह. पीएलवी श्री अतुल चौहान, श्री अंशुल, अध्यपिका श्रीमती दीक्षा आर्य, श्रीमती शशीबाला, श्रीमती पंकज शर्मा, श्रीमती रीता वाष्र्णीय आदि उपस्थित रहे।
