हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 18 नवंबर 2025
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व एवं चकबंदी न्यायालयों की समीक्षा तथा प्रवर्तन कार्यों एवं स्थानीय नगर निकायों आदि की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग के आधार पर समीक्षा की गयी। अवस्थापना औद्योगिक विकास के अंतर्गत एमओयू मॉनिटरिंग ,आबकारी, परिवहन विभाग के अंतर्गत ट्रेड सर्टिफिकेट जारी करना ,राजस्व विभाग के अंतर्गत कुर्रा बटवारा धारा 116 नामांतरण धारा 34 , पैमाईश 24, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, जनसुनवाई, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति, व्यापार कर , वाहन कर, खनन ,विद्युत ,बाट माप,मंडी आदि विभागों पर चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी नामांतरण बिना रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट के ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। धारा 116 के अन्तर्गत एवं धारा 34 के अन्तर्गत रैंक खराब होने पर जिलाधिकारी ने सबसे अधिक लंबित केस से संबंधित अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत प्रवर्तन कार्यों को लेकर समीक्षा की गयी। खनन के अन्तर्गत की गयी कार्यवाहियां एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को क्षेत्र में भ्रमण के निर्देश दिए। श्रम विभाग के अन्तर्गत किये गए कार्य तथा परिवहन विभाग के अन्तर्गत चालान, टेक्स एरियर , बाट माप विभाग के अन्तर्गत निरीक्षण जुर्माना तथा आबकारी विभाग के अन्तर्गत निरीक्षण, जप्ती करण, खाद्य विभाग औषधि विभाग व्यापार कर आदि से संबंधित कार्यवाहियों पर भी चर्चा की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्लास्टिक पॉलिथीन प्रयोग प्रतिबंध पर कार्रवाइयों के संबंध में भी चर्चा की गई और जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्लास्टिक पॉलिथीन पर प्रभावी कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी उप जिलाधिकारी संभल रामानुज उप जिलाधिकारी गन्नौर अवधेश कुमार, डिप्टी कलक्टर नीतू रानी ,डिप्टी कलक्टर निधि पटेल ,डिप्टी कलक्टर वंदना मिश्रा ,डिप्टी कलक्टर सौरभ कुमार पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल डॉ मणिभूषण तिवारी एवं सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2 मानवेंद्र सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।
