हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 18 नवंबर 2025*
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की डीटीएफ एवं विभिन्न योजनाओं तथा शिक्षा विमर्श, निपुण शिक्षा तथा पीएम श्री विद्यालयों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत निपुण शिक्षा पर चर्चा की गयी तथा समस्त एआरपी से मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा मध्यम विधार्थियों के लिए क्या प्लान है उसके विषय में जानकारी प्राप्त की गयी तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर प्लान तैयार किया जाए। निपुण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि निपुण शिक्षा पर कार्य किया जाए जो विकास खण्ड निपुण शिक्षा में पीछे रहेगा उससे संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण के विषय में विकासखंड वार जानकारी प्राप्त की गयी जिसमें रसोई घर के कार्य तथा दिव्यांगजन शौचालय, विद्यालयों की चहारदीवारी, बाल मैत्रिक शौचालय, बालक बालिका मूत्रालय, डैम प्रूफ पेंट, जर्जर भवन, परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से जा रही विद्युत की हाइटेंशन लाईन, वैदरशीट मैक्स पेंट, खपरैल, मिड डे मील, पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षण, मध्याह्न भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, किचन गार्डन, पीएम श्री विद्यालयों में मेडिकल कैंप, समर्थ एप पर दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र अपलोड किए जाने की स्थिति, संचालित रिसोर्स रूम, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में खाने की गुणवत्ता को लेकर भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त की गई एवं संबंधित का आवश्यक दिशा निर्देश। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय छात्रावास के निर्माण को लेकर भी चर्चा की गयी। पीएम श्री विद्यालयों में निर्माण रजिस्टर बनाने को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया तथा पीएम श्री विद्यालयों में आरओ सिस्टम लगवाये जाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा परियोजना निदेशक डीआरडीए से जानकारी प्राप्त की गयी एवं परियोजना निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह में सभी आरओ सिस्टम संचालित हैं या नहीं उसको चेक करें तथा आगामी 29 नवंबर को होने वाली संबंधित बैठक में इसकी आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पीएम श्री विद्यालयों में हर्बल गार्डन को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में अच्छी प्रकार के औषधीय पौधे लगाना सुनिश्चित किया जाए। विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक दिव्यांग पुस्तकालय, सीएम कंपोजिट स्कूल आदि पर भी चर्चा की गयी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रमुख योजना को लेकर भी समीक्षा की गयी। बैठक के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत एक करोड़ से अधिक धनराशि की परियोजनाओं को शामिल किया जाएगा। जनपद में इसके अंतर्गत दिव्यांगजन पुस्तकालय, ऑडिटोरियम, किसान केन्द्र, सीएलएफ बिल्डिंग, मुख्यमंत्री अभ्युदय भवन आदि के संबंध में चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त एआरपी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।
