हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 23 नवंबर 2025
आज जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा विकासखण्ड बहजोई के ग्राम राजपुर तथा विकास खण्ड पवांसा के ग्राम सिहोरी एवं किसोली में विशेष गहन पुनरीक्षण ( एसआईआर ) के कार्यों तथा फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी की प्रगति की स्थिति को जानने के लिए निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा की एसआईआर , , फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी के कार्य में तेजी लायी जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्भल संवाद ऐप को लेकर भी संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगों से मोबाइल में डाउनलोड कराया जाए ताकि जनपद के लोग इसके माध्यम से शासकीय अधिकृत जानकारी, विभागीय योजनाओं, विज्ञप्ति, कार्यक्रम आदि के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सम्भल संवाद ऐप का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

