"हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
भीख से सीख" अभियान के तहत चंदौसी क्षेत्र में बचाव अभियान, एक बालक को कराया गया मुक्त
चंदौसी। जिला प्रशासन सम्भल एवं वीनस शुगर मिल्स के सहयोग से उम्मीद संस्था द्वारा चलाए जा रहे “भीख से सीख” कार्यक्रम के अंतर्गत आज चंदौसी क्षेत्र में एक विशेष बचाव अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम द्वारा गांधी पार्क के समीप एक बालक को सड़क पर भीख माँगते हुए पाया गया। तत्परता दिखाते हुए टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बालक को उसके माता-पिता सहित बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया।
बाल कल्याण समिति द्वारा मामले की संज्ञान में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई तथा बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत यह प्रयास किया जा रहा है कि सड़क पर भीख माँगने वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ा जाए और उनके परिवारों को आजीविका के वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराए जाएँ।
“भीख से सीख” अभियान के माध्यम से प्रशासन का उद्देश्य समाज में बाल भिक्षावृत्ति को समाप्त कर बच्चों को सम्मानजनक जीवन व शिक्षा का अधिकार दिलाना है।
इस दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, प्रोबेशन कार्यालय से बाल संरक्षण अधिकारी, तथा उम्मीद संस्था की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

