सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में धूमधाम से मनाया गया भारत स्काउट और गाइड का स्थापना दिवस समारोह
समर्पण, सेवा और नेतृत्व की भावना से ओतप्रोत रहा भारत स्काउट और गाइड का स्थापना दिवस समारोह
छपरा :-- भारत स्काउट और गाइड, सारण के तत्वावधान में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, चांदमारी रोड, छपरा में भारत स्काउट और गाइड का स्थापना दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ० विभा भारती द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड सारण डॉ० हरेंद्र सिंह, जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला आयुक्त (स्काउट) अरूण परासर, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारद्वाज,स्काउट मास्टर प्रमोद कुमार सिंह, प्रणव, तथा गाइड कैप्टेन शारदा शर्मा रोवर आशुतोष,सोनू,विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ० विभा भारती ने अपने संबोधन में कहा कि “भारत स्काउट और गाइड केवल एक संगठन नहीं, बल्कि यह सेवा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम है।जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में कहा की प्रत्येक सदस्य को समाज में सहयोग और समर्पण की भावना से कार्य करना चाहिए।स्काउट और गाइड सेवा और अनुशासन की मिसाल बना स्थापना दिवस समारोह
भारत स्काउट और गाइड सारण के उपाध्यक्ष डॉ० हरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा की कार्यक्रम में लगभग 300 स्काउट और गाइड के स्वयंसेवक शामिल हुए जिन्होंने देशभक्ति गीत, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से संगठन की भावना को अभिव्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने कहा कि “मैं मुख्य अतिथि, सम्मानित पदाधिकारियों, विद्यालय परिवार और सभी स्काउट-गाइड सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने अपनी उपस्थिति और सहयोग से इस समारोह को सफल बनाया। संगठन की यह एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।”
धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के गायन से हुआ।
