हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 28 नवंबर 2025
आज मण्डलायुक्त मुरादाबाद श्री आंजनेय कुमार सिंह जी द्वारा जनपद सम्भल का भ्रमण किया गया।
जिसमें मण्डलायुक्त द्वारा सर्वप्रथम खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय असमोली के परिसर में दिव्यांग बच्चों के अध्ययन हेतु नवनिर्मित सुगम्य ज्ञान केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन किया।
मण्डलायुक्त द्वारा सुगम्य ज्ञान केंद्र का अवलोकन किया उन्होंने कहा कि यह जनपद के लिए एक नई पहल है मंडलायुक्त ने कहा कि जनपद में दिव्यांग बच्चों को चिन्हित करते हुए सुगम्य ज्ञान केंद्र के माध्यम से शिक्षित किया जाए यह जनपद के लिए और शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय कार्य होगा।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में दिव्यांग बच्चों का सर्वे कराते हुए बच्चों का चिन्हांकन किया जाए और सुगम्य ज्ञान केंद्र में लाया जाए जिससे उनको प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा दिलाई जा सके।
मण्डलायुक्त ने कहा कि यह सराहनीय कार्य जनपद के लिए मील का पत्थर साबित होगा उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी संभल के द्वारा यह नयी पहल है इस पहल से दिव्यांग बच्चों को नई दिशा मिलेगी दिव्यांग बच्चे शिक्षित होंगे और अपने पैरों पर खड़े होकर भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे।
इसी के साथ-साथ मंडलायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय सम्भल परिसर में भी सुगम्य ज्ञान केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया।
मंडलायुक्त ने सुगम्य ज्ञान केंद्र का अवलोकन करते हुए कहा की दिव्यांग बच्चों को एक सघन अभियान चलाते हुए चिन्हित किया जाए जिससे वह सुगम्य ज्ञान केंद्र में शिक्षा प्राप्त कर सकें।
मंडलायुक्त ने बताया कि सुगम्य ज्ञान केंद्र का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है सुगम्य ज्ञान केंद्र पर मुख्य रूप से दृष्टि दिव्यांग,मूक बधिर,बौध्दिक, सेरेब्रल पल्सी आदि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा प्रदान की जाएगी। सुगम्य ज्ञान केंद्रों का संचालन विकास खण्डों में कार्यरत विशेष शिक्षकों के द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई,मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी माधवी पाण्डेय,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सम्भल/ असमोली प्रेमपाल सिंह, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शैलजा मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख असमोली संतोष देवी, ब्लॉक प्रमुख संभल सुषमा चौधरी,पीएम श्री विद्यालय इटायला माफी के इंचार्ज अध्यापक कपिल मलिक सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।

