हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 02 दिसम्बर 2025*
विकासखण्ड असमोली के श्री कल्कि धाम ऐचोड़ा कम्बोह में श्री कल्कि महोत्सव 2025 के अन्तर्गत अनंतश्री विभूषित रामानंदाचार्य तुलसी पीठाधीश्वर पदम विभूषण परम पूज्य रामभद्राचार्य जी महाराज जी के मुखारबिन्द से विश्व की प्रथम श्री कल्कि कथा ( 01 दिसम्बर से 07 दिसम्बर 2025) का आयोजन किया जा रहा है।आज श्री कल्कि कथा में भारतीय आध्यात्मिक गुरु एवं उपदेशक आचार्य सुधांशु जी महाराज जी ,श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी ,मा. अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग डॉ बबीता सिंह चौहान जी,तथा जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं प्राचीन क्षेम नाथ तीर्थ के महंत बाल योगी दीनानाथ जी महाराज एवं श्री वंश गोपाल तीर्थ के महंत स्वामी भगवत प्रिय महाराज जी द्वारा श्री कल्कि कथा को सुना । द्वितीय दिवस की श्री कल्कि कथा के पश्चात आरती का आयोजन भी हुआ ।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।

