हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज दिनांक 2 दिसंबर 2025 को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी संभल डॉ शैलेंद्र सिंह जी एवं नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा जी द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल धनारी पट्टी बालू शंकर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान प्रचुर मात्रा में हरा चारा उपस्थित मिला एवं काफी मात्रा में भूसा भी उपस्थित मिला सर के द्वारा और अधिक मात्रा में खल और चोकर गोवंशों को दिए जाने हेतु कहा गया ।सर्दी से बचाव हेतु गौशाला के समस्त शेड में पर्दे भी लगे हुए थे साफ-सफाई भी बहुत अच्छी मिली पानी की नाद भी साफ जल से एवं ताजे जल से भरी हुई मिली। गौशाला के समीप संबंध भूमि पर जई उगाई जा रही है तथा जई को काट कर गौ वंशों को खिलाई जा रही है। कृत्रिम गर्भाधान द्वारा उत्पन्न संतति को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी द्वारा दाना खिलाया गया।

