Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

सेवा से सुरक्षा तक: सोनपुर मेला में रेड क्रॉस सोसाइटी सारण का मॉक ड्रिल, हेल्प कैम्प और जागरूकता रैली का शानदार प्रदर्शन"

 सेवा से सुरक्षा तक: सोनपुर मेला में रेड क्रॉस सोसाइटी सारण का मॉक ड्रिल, हेल्प कैम्प और जागरूकता रैली का शानदार प्रदर्शन"



रेड क्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य सिर्फ सहायता करना नहीं, बल्कि समाज को तैयार और जागरूक बनाना भी है।” — डॉ० हरेंद्र सिंह



सारण/सोनपुर :--- विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में इस बार रेड क्रॉस सोसाइटी सारण की सक्रियता सबसे अलग और आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पिछले एक महीने से रेड क्रॉस सोसाइटी सारण द्वारा आपदा प्रबंधन शिविर एवं प्राथमिक उपचार सहायता केंद्र लगाकर मेले में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को निरंतर स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।


इसी क्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी सारण टीम ने आपदा की स्थिति में त्वरित राहत और प्राथमिक उपचार पर आधारित मॉक ड्रिल का भव्य प्रदर्शन किया। ड्रिल देखकर उपस्थित लोगों ने रेड क्रॉस टीम की कार्यकुशलता, तत्परता और अनुशासन की सराहना की।



🎺 जागरूकता रैली बनी आकर्षण का केंद्र

रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के बैनर तले सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा की बैंड पार्टी एवं विद्यार्थियों द्वारा मेले में भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।रैली को हरी झंडी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर प्रीतीश कुमार ने दिखाई।रैली के माध्यम से ‘पहले सुरक्षा, फिर यात्रा’, ‘आपदा में राहत’, ‘प्राथमिक उपचार जीवन रक्षक कौशल’ जैसे संदेशों ने लोगों को सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद थे प्रदेश समन्वयक जूनियर रेड क्रॉस सोसायटी सह जिला प्रतिनिधि सारण डॉ० हरेंद्र सिंह,एनडीआरएफ इंस्पेक्टर राहुल कुमार,एसडीआरएफ सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार,टीम लीडर,सिविल डिफेंस कुंदन कुमार आजीवन सदस्य,रेड क्रॉस सोसाइटी सारण उमाशंकर गिरि,अमन राज,साथ ही रेड क्रॉस के समर्पित स्वयंसेवक मनीष गुप्ता, 

सोनू कुमार,विवेक कुमार,संजय पासवान,सचिन कुमार,रौशन कुमार,विवेक कुमार,सोनू कुमार दुबे एवं अन्य सेवा भावी युवा सेवा,सहायता और संकल्प मेले में आए लोगों को घायल होने, बेहोशी, साँप काटने, दुर्घटना, अत्यधिक भीड़, बुजुर्गों की सहायता सहित कई क्षेत्रों में टीम निरंतर सहायता प्रदान कर रही है।सोनपुर में 120 लड़के एवं लड़कियों को रेड क्रॉस जूनियर एवम युवा रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण कराया गया।



प्राथमिक उपचार का मॉक ड्रिल सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश समन्वयक जूनियर रेड क्रॉस सोसायटी सह जिला प्रतिनिधि डॉ० हरेंद्र सिंह ने कहा “रेड क्रॉस केवल एक संगठन नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का संकल्प है। हमारा लक्ष्य है कि मेले में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित लौटे।मौके पे रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के सदस्य, स्वयंसेवक सहित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा के शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह,प्रकाश श्रीवास्तव,शिवशंकर कुमार, अभिनास कुमार,शिक्षिका शारदा शर्मा,विदोत्मा कुमारी एवम सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल कल्याणपुर के शिक्षक गौरव कुमार,प्रगति सिंह, संतोष कुमार सिंह एवम मिश्रा सर सहित सैकड़ों छात्र - छात्रा शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies