SHO आत्महत्या मामला ,महिला सिपाही अरेस्ट..!!
यूपी के जालौन थाना कुठौंद इस्पेक्टर अरूण कुमार राय आत्महत्या मामले में महिला सिपाही मिनाक्षी गिरफ्तार.सिपाही आईफोन चलाती थी और हाल ही में 3 लाख का हार लिया.चर्चा है इस्पेक्टर राय ने हार दिलवाया।
इस्पेक्टर राय के कुछ नीजी वीडियो महिला सिपाही के पास मौजूद थे. महिला सिपाही को 25 लाख चाहिए था।इस्पेक्टर राय को ब्लैकमेल करती रही,यहीं कारण इस्पेक्टर साहब ने खुद को गोली मार लिया।पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही,जल्द सबकुछ साफ हो जाएगा?
