हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सम्भल
प्रेस विज्ञप्ति
राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु वाहनो को माननीय जनपद न्यायाधीश संभल स्थित चन्दौसी महोदय ने दिखाई हरी झंडी-
माननीय उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार हेतु आज दिनांक 06.12.2025 को समय 01.00 बजे जिला न्यायालय संभल स्थित चंदौसी परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. विदुषी सिंह द्वारा प्रचार-प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.12.2025 को आयोजित की जानी है, जिसके सफल संचालन एवं अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह प्रचार वाहन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों, ग्राम पंचायतों, न्यायिक परिसरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को लोक अदालत के लाभों से अवगत कराएगें।
माननीय न्यायाधीश महोदय ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का त्वरित, सुलभ एवं सौहार्दपूर्ण निस्तारण संभव है तथा इसमें पक्षकारों को निःशुल्क सुविधा, समय की बचत तथा स्थायी समाधान प्राप्त होता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने विवादों के निस्तारण हेतु लोक अदालत की इस प्रभावी व्यवस्था का लाभ उठाएँ।
इस अवसर पर अपर सत्र न्यायाधीश चंदौसी, श्रीमती आरती फौजदार, अपर सत्र न्यायाधीश, एस.सी./एस.टी. एक्ट. संभल स्थित चंदौसी श्रीमती रागिनी, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट, सम्भल स्थित चंदौसी श्री अवधेश कुमार सिंह, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ सिविल जज (सी.डि.) /ए.सी.जे.एम., चंदौसी. संभल स्थित चंदौसी श्री पराग यादव सिविल जज (सी.डि.) /ए.सी.जे.एम. संभल स्थित चंदौसी श्री आदित्य सिंह, सिविल जज (जू.डि.) जे.एम. संभल स्थित चंदौसी श्रीमती दिव्या गर्ग, न्यायिक मजिस्ट्रेट सम्भल स्थित चन्दौसी सुश्री दिव्या चिंडालिया एवं बार एसोसिएशन चंदौसी के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार सिंह व सचिव तीरथ राज यादव एल.डी.एम. श्री ललित राय व अन्य बैंक कर्मी आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संभल स्थित चंदौसी द्वारा दी गई।
.jpeg)
