अलीगढ़ – मिशन शक्ति और बेटी बचाओ अभियान के बीच यूपी पुलिस की गंभीर लापरवाही उजागर हुई
IGRS पटल पर तैनात सिपाही हेमलता को रोरावर थाने के सिपाही कुलवीर बालियान और कासगंज के दारोगा संदीप कुमार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे
कुलवीर जबरन शादी का दबाव बना रहा था और 29 नवंबर को हेमलता के कमरे तक पहुंच गया
इसी दिन हेमलता ने आत्महत्या कर ली
जांच में दोनों की भूमिका सामने आने पर केस दर्ज हुआ है, गिरफ्तारी का इंतज़ार है
