हम भारती न्यूज़
हम भारती न्यूज़
दो पक्षों में विवाद के बाद पहुची पुलिस को गुस्साए ग्रामीणों ने खदेड़ा
घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी और उपजिलाधिकारी पहुचकर जांच की
घायल एक महिला की हालत बड़ी नाजुक बेली रिफर
जगतपुर।
उतरांव थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव में भूमि विवाद में रविवार सुबह दो
पक्षों में जमकर विवाद के बाद बवाल हो गया। विवाद में एक पक्ष के तीन लोग
घायल हो गये। विवाद की सूचना पर पहुची उतरांव पुलिस को लामबंद गुस्साए
ग्रामीणों ने खदेड़ लिया। जिस पर घटनास्थल पर एसडीएम और सीओ मय फोर्स पहुचकर
गुस्साई भीड़ को डंडे पटककर खदेड़ा। मामले में कई लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार
किया है। अतरौरा गांव में नीरज गिरी और गुलाव विश्वकर्मा के बीच जमीन का
पुराना विवाद है। रविवार सुबह बेबी 35 पत्नी गुलाब विश्वकर्मा घर के बगल
लगे सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने गयी थी। पानी भरने के दौरान जमीन विवाद
में पहले से खुन्नस खाये दोनों पक्ष के लोग आमने सामने हो गये। कहा सुनी के
दौरान दोनों पक्षों में लाठी डंडे और ईट पत्थर चले। जिसमे बेबी को गम्भीर
छोटे आ गयी वही आशा और अनिता को भी चोट लगने से घटनास्थल पर भीड़ जमा हो
गयी। बेबी की हालत देख लोग आक्रामक हो गये। तब तक उतरांव पुलिस पहुची तो
गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को खदेड़ लिया। बैक फुट पर आयी उतरांव
पुलिस ने घटना की सूचना सीओ मजीद अब्बसार एसडीएम हंडिया सुभाषचंद्र यादव मय
फोर्स घटनास्थल पर पहुँचगये लोगो को शान्ति व्यवस्था कायम रखने की अपील
करते हुए ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र यादव को बुलाकर विवादित स्थल की जांच कर
अफसरों ने विवादित स्थल को यथास्थिति रहने के आदेश दिए।अफसरों ने रास्ते मे
फेके गये गोबर को देख भड़क गए। मामले में पुलिस ने मारपीट के आरोपित कई
लोगों को पुलिस हिरासत में ले लिया है। वही वीडियो बना रहे एक ग्रामीण को
भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सैयद मोहम्मद रज़ा ज़िला क्राइम ब्यूरो चीफ प्रयागराज
से खास रिपोर्ट
हम भारती न्यूज़
जगतपुर।
उतरांव थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव में भूमि विवाद में रविवार सुबह दो
पक्षों में जमकर विवाद के बाद बवाल हो गया। विवाद में एक पक्ष के तीन लोग
घायल हो गये। विवाद की सूचना पर पहुची उतरांव पुलिस को लामबंद गुस्साए
ग्रामीणों ने खदेड़ लिया। जिस पर घटनास्थल पर एसडीएम और सीओ मय फोर्स पहुचकर
गुस्साई भीड़ को डंडे पटककर खदेड़ा। मामले में कई लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार
किया है। अतरौरा गांव में नीरज गिरी और गुलाव विश्वकर्मा के बीच जमीन का
पुराना विवाद है। रविवार सुबह बेबी 35 पत्नी गुलाब विश्वकर्मा घर के बगल
लगे सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने गयी थी। पानी भरने के दौरान जमीन विवाद
में पहले से खुन्नस खाये दोनों पक्ष के लोग आमने सामने हो गये। कहा सुनी के
दौरान दोनों पक्षों में लाठी डंडे और ईट पत्थर चले। जिसमे बेबी को गम्भीर
छोटे आ गयी वही आशा और अनिता को भी चोट लगने से घटनास्थल पर भीड़ जमा हो
गयी। बेबी की हालत देख लोग आक्रामक हो गये। तब तक उतरांव पुलिस पहुची तो
गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को खदेड़ लिया। बैक फुट पर आयी उतरांव
पुलिस ने घटना की सूचना सीओ मजीद अब्बसार एसडीएम हंडिया सुभाषचंद्र यादव मय
फोर्स घटनास्थल पर पहुँचगये लोगो को शान्ति व्यवस्था कायम रखने की अपील
करते हुए ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र यादव को बुलाकर विवादित स्थल की जांच कर
अफसरों ने विवादित स्थल को यथास्थिति रहने के आदेश दिए।अफसरों ने रास्ते मे
फेके गये गोबर को देख भड़क गए। मामले में पुलिस ने मारपीट के आरोपित कई
लोगों को पुलिस हिरासत में ले लिया है। वही वीडियो बना रहे एक ग्रामीण को
भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सैयद मोहम्मद रज़ा ज़िला क्राइम ब्यूरो चीफ प्रयागराज
से खास रिपोर्ट
हम भारती न्यूज़