हम भारती न्यूज़
*प्रयागराज मेजा में गरीबों को कम्बल वितरण किया गया*
ठंड
की शुरुआत होते ही जिस तरह से मेजा तहसील क्षेत्र में कंबल वितरण का
कार्यक्रम अपने पैसे से किया जा रहा है यह कार्य वास्तव मे काबिले तारीफ़
है। उक्त उद्गार मेजा एसडीएम रेनू सिंह ने जेवनिया गांव में आयोजित
अंत्योदय मिशन कारवां के अंतर्गत आयोजित गरीबों के रजाई, कंबल व गरम कपड़ा
वितरण के अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यक्त किया। ग्राम प्रधान
रूचि तिवारी व एसडीएम ने उक्त अवसर पर दलित पन्ना देवी, शीला देवी ,चमेला
देवी, सहदेई, समदेई देवी का माल्यार्पण कर रजाई वितरण कर कार्यक्रम का
शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि
जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज के परम शिष्य रामचन्द्र दासजी महाराज ने
उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक तिवारी उर्फ
टिंकू ने उपस्थित 500 गरीब ग्रामीणों को रजाई, कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण
किया।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी ईंजीनियर
नित्यानंद उपाध्याय, तुलसीदास तिवारी, लालजी शुक्ला, विकास तिवारी, राहुल
द्विवेदी, बऊ प्रधान शुकुलपुर, सिद्धांत तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष
मेजारोड़ पप्पू उपाध्याय, विजयकांत मिश्रा व राजेश पाण्डेय सहित भारी
संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुजीत तिवारी अजीत
तिवारी बंधुओं ने अपने आवाजों से लोगों का मन मोह
सैयद मोहम्मद रज़ा ज़िला क्राइम ब्यूरो चीफ प्रयागराज से खास रिपोट
हम भारती न्यूज़