हम भारती न्यूज
जिला ब्यूरों चीफ़ कुलदीप कुमार प्रतापगढ़ से खास खबर - - - ----------
योगी की सशक्त पुलिस पीड़ित को ही करती है प्रताड़ित मामला बाघराय थाना क्षेत्र के कसहर गांव का
बाघराय थाना क्षेत्र के कसहर गांव निवासी आशा देवी व कृष्ण चंद्र का दरवाजे के सामने स्थित जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था लेकिन आज कृष्ण चंद्र व उनके लड़कों द्वारा आशा देवी को बुरी तरह मारा-पीटा गया जिसकी तहरीर लेकर आशा देवी थाना बाघराय गई लेकिन कृष्ण चंद्र के राजनैतिक रसूख के कारण आशा देवी की कोई सुनवाई नहीं हुई थाना भी पीड़िता के खिलाफ नजर आया थाने का रवैया देखकर पीड़िता अचंभित रह गई थाना प्रशासन द्वारा आशा देवी को सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक थाने में बिठाया गया ना पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया और ना ही उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया बाघराय थाने की यह स्थिति हो गई की पीड़ित आशा देवी को डराया धमकाया जा रहा है की आगे की कार्यवाही ना करें पीड़ित से बात करने पर पता चला कि थाने द्वारा पीड़ित को व उसके परिजनों को धमकाया जा रहा है व पीड़ित न्याय के लिए दर-बदर भटक रही है।