हम भारती न्यूज़
संवाददाता श्री अशोक कुमार सिंह प्रभारी बिहार
सारण, छपरा 10 सितंबर:- संयुक्त आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार सहारनपुर मंडल छपरा के द्वारा बताया गया कि सारण क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की आगामी बैठक 24/9 2021 गुरुवार को अपराहन 3:00 बजे आयुक्त सारण प्रमंडल के कार्यालय कक्ष में आयोजित होगी!
संयुक्त आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार सारण प्रमंडल छपरा ने बताया कि परमिट हेतु आवेदन विहित प्रपत्र में कंप्यूटराइज समय सारणी साथ अपराधियों में अधिसूचित मार्ग संख्या अंकित कर विहित शुल्क की पूर्ण राशि के चालान एवं सभी अद्यतन कागजातों के साथ 17 सितंबर एक आज तक परिवहन विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं प्राधिकार की गत बैठक में लिए गए निर्णय के तहत परमिट हेतु आवेदन नियमित रूप से ऑनलाइन ही स्वीकार है वाहन स्वामी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात उसकी हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा करेंगे आवेदन पत्र एवं कंप्यूटराइज समय सारणी साथियों पर आवेदक अपना पूर्ण हस्ताक्षर सुनिश्चित करेंगे ऑनलाइन रूप से प्राप्त आवेदन के संदर्भ में आपत्ति ईमेल के माध्यम से अथवा कार्यालय में रखे बॉक्स में डाला जा सकता है!
स्टेज कैरिज वाहन के आवेदन इसका विशेष ध्यान रखेंगे कि वह सरकार की अधिसूचना द्वारा चिन्हित मार्ग के लिए आवेदन दें साथ ही समय सारणी के प्रस्ताव में चयनित मार्गों के सभी प्रभावों को अनिवार्य रूप से सम्मिलित करेंगे और चिन्हित पर आंखों के अतिरिक्त किसी अन्य पढ़ाओ का समय सारणी नहीं देंगे! आवेदित मार्ग 3 या 3 से अधिक पर अधिकार क्षेत्र के लिए अनु मान्य नहीं होगा अर्थात इस पर अधिकार क्षेत्र से पटना जाने वाली बसों को हाजीपुर होकर जाने के लिए स्टेज कैरिज परमिट हेतु आवेदन नहीं दिया जाएगा!
उन्होंने बताया कि प्रकाशित कार्यवाही के किसी प्रस्ताव पर आपत्ति की स्थिति में आपत्ति करता वाहन के सभी मान्य कागजात एवं निर्धारित शुल्क के साथ18/9/21से 22/9/21 काका अपने आप आती कार्यालय में रखे बॉक्स में डाल सकते हैं अधूरे कागजात एवं निर्धारित शुल्क में कमी के साथ आपत्ति ऐसी कार नहीं होगी!
24 सितंबर को होगी प्राधिकार की बैठक
सितंबर 14, 2021
0
Tags