Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

श्री रामदल ने श्री राम ,माता जानकी व हनुमान जी की निकाली झांकी-

 हम भारती न्यूज़
विक्की कुमार गुप्ता
ब्यूरो चीफ जौनपुर



श्री रामदल ने श्री राम ,माता जानकी व हनुमान जी की निकाली झांकी-
जौनपुर:
मुंगरा बादशाहपुर का दो दिवसीय ऐतिहासिक भरत मिलाप के क्रम में मोहल्ला साहबगंज में स्थित श्री राम दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी की ओर से गाजे-बाजे व डीजे के साथ प्रभु श्री राम ,माता जानकी व हनुमान जी की दर्शनार्थ झांकी नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। रथ पर विराजमान प्रभु राम सीता व हनुमान जी की आरती उतारकर कमेटी के संरक्षक संतोष मिश्रा व सभासद सौरभ जायसवाल तथा अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने संयुक्त रुप से रथ को रवाना किया। नगर भ्रमण के दौरान बीच में बालाजी जायसवाल व जगदंबा जायसवाल तथा सभासद सुरेश चंद सोनी की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। रथ  शक्ति पीठ मां काली मंदिर से उठकर समूचे नगर भ्रमण कर उक्त स्थान पहुंचकर समाप्त हो गई।  रथ पर  प्रभु राम के रूप में अमन, सीता जानवी व हनुमान आर्यन विराजमान रही। रथ के आगे श्रद्धालु संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने रथ को रोक कर छत के ऊपर से फूलों की वर्षा की और आरती उतार कर आशीर्वाद लिया।
संचालन रूपेश गुप्ता व राकेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर तीर्थराज गुप्ता, अध्यक्ष राजेश गुप्ता,रवि गुप्ता,गामा जायसवाल,सिलोन जायसवाल,राकेश मिश्रा,रूपेश भोजवाल,सन्टी जायसवाल, सुनील बोतल,राकेश यादव,अवधेश मौर्य,मनोज जायसवाल, गौरव जायसवाल, अनोली गुप्ता, लम्बू नेता,विक्की जायसवाल व गोपाल जी आदि लोग माजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies