29 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर गरजे शिक्षक कर्मचारी
-----------------------------
गोरखपुर/कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर हजारों की संख्या में शिक्षक व कर्मचारी का धरना प्रदर्शन जारी है। पुरानी पेंशन समेत 29 सूत्री मांगों को लेकर यह धरना चल रहा है।
धरना में मौजूद अलग-अलग संघ के पदाधिकारियों ने जमकर शासन प्रशासन पर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने शासन से मांग की कि शिक्षकों और कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा सरकार को परिणाम भुगतना पड़ेगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:00 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय पर शिक्षक और कर्मचारियों का जमावड़ा शुरू हुआ जो अभी तक जारी है।
करीब 1000 से अधिक शिक्षक और कर्मचारी जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। धरना दे रहे संगठन के लोग शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द कुमार श्रीवास्तव