संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
पेल्हार पुलिस स्टेशन का उद्घाटन हुआ सम्पन्न
नालासोपारा : - मीरा- भायंदर वसई - विरार आयुक्तालय अंतर्गत नये पेल्हार पुलिस स्टेशन का उद्घाटन बुधवार को पुलिस आयुक्त सदानंद दाते की उपस्थिति में महिला पुलिस अमलदार ज्योति येरणकर ने फीता काटकर किया । नव निर्मित पेल्हार पुलिस स्टेशन के प्रभारी पीआई विलाश चौगुले होंगे । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस .जयकुमार , पुलिस उपायुक्त डॉ . महेश पाटिल , संजय कुमार पाटिल , प्रशांत वांघुडे , राजू गायकवाड़ सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे ।