संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
घरेलू कारणों को लेकर महिला पर चाकू से हमला
मामला दर्ज , 3 गिरफ्तार
वसई ; - वालीव थानान्तर्गत धानिवबाग क्षेत्र में एक 21 वर्षीय महिला के ऊपर घरेलू कारणों को लेकर जानलेवा हमला किये जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने 3 हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी है। पुलिस ने बताया कि गुलशन इब्राहिम शेख (21) दिलदार चाल, रशीद कंपाउंड,धानिवबाग नालासोपारा पूर्व में रहती है।बताया गया है कि 25 अक्टूबर को शाम लगभग 7 बजे के आसपास उक्त स्थान पर नसीमा जाकिर शेख ने घरेलू विवाद को लेकर गाली गलौज दे रही थी।तभी गुलशन नसीमा से पूछा गाली क्यो दे रही हो। बात धक्का - मुक्की तक आ गया। बात इतनी बढ़ गयी कि इस्माइल शेख व रमजान शेख पीछे आए और बोला की मेरे बहन को गाली क्यो दे रही हो। इतने में इस्माइल ने चाकू से गुलशन के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।इस हमले में गुलशन को गंभीर चोट लगी।आनन फानन में उसे एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि हमले में जख्मी गुलशन की शिकायत पर आरोपी इस्माइल शेख,रमजान उर्फ लाला जाकिर शेख और नसीमा शेख के खिलाफ कलम 308 व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहे सपुनिरीक्षक सोपान पाटील ने बताया कि हमले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की तहकीकात की जा रही है।