हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
रणजीत कुमार
बारह वफात त्यौहार को लेकर उत्तराव में पीस कमेटी संपन्न
उतराव( प्रयागराज)उतरांव थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में रविवार को बारहवफात त्यौहार को लेकर थानाध्यक्ष की अगुवाई में पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य समाजसेवी अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।थानाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि 12 वफात का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं।कोविड-19 का विशेष ध्यान दिया जाय।थानाध्यक्ष ने कहा कि त्यौहार में अगर किसी प्रकार से किसी व्यक्ति द्वारा अशांति फैलाई जाती है तो फौरन पुलिस को सूचना दें। त्यौहार को क्षेत्रवासियों से शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।उक्त अवसर पर सुल्तान सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष सपा, विनोद यादव प्रधान, दिलशाद कुरेशी नान गुरु,अली हुसैन प्रधान,इस्तेखार, प्रधान,नवाब मंसूरी सपा नेता,इदरीस टाल, अमन यादव,जीसान हैदर, राशिद,आफताब,आरिफ आलम,सफीक अहमद, नदीम आदि लोग मौजूद रहे।