हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
भगवान भोला भंडारी शंकर की बारात शनिवार रात्रि नगर में धूम धाम से निकाली गई।
इटावा जसवंत नगर दूल्हा बनने से पहले भगवान भोले नाथ यहां केला देवी मंदिर में आराधना करने पहुंचे।
इसके सजी धजी बग्घी पर मृगछाला पहने भभूत लगाए, सर्पों की माला डाले भोलेनाथ की बारात लुदपुरा जैन मंदिर से आरंभ हुई। प्रथम आरती अनिल गुप्ता'अन्नू गुड़वालों ने परम्परागत रूप से की। इसके साथ ही बारात आरम्भ हो गयी और नगर भ्रमण पर निकल पड़ी। द्वार द्वार लोगों ने पुष्पवर्षा और आरती की। जैन मोहल्ला में भरत मिलाप के बाद नगर भ्रमण पर निकले राम सीता से उनका मिलान हुआ।
शंकर बारातोत्सव समिति के अध्यक्ष वेद व्रत गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, भोले झा , राजीव गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, सुमित शुक्ल,, शिवम गुप्ता, अतुल गुप्ता कल्लू आदि बारात की व्यवस्था में साथ थे। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बारात में इस बार झांकियां नही निकाली गयीं।