मरीज़ को बंधक बनाए जाने का मामला
गोरखपुर । मामला शिवाय हॉस्पिटल, खोवा मंडी का है जहां एक महिला अपने लड़के को लेकर भर्ती है । एक सप्ताह इलाज के बाद आज उसको डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन हॉस्पिटल कर्मी द्वारा बंधक बनाये जाने की सूचना मिली।
जब महिला के मोबाइल नम्बर पर बात किया गया तो उसने बताया कि 2.37 लाख देने के वावजूद अस्पताल वाले उससे 80 हज़ार रुपये की और मांग कर रहे है।
महिला का नाम :- लालमती पत्नी चन्द्रिका
मरीज का नाम :- दीपक
निवासी :- भीटी रावत सहजनवा।
मोबाइल न0 :- 9793652756
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव