हम भारती न्यूज गुन्नौर
जाविद अली तहसील रिपोर्टर
आज ग्राम पंचायत बहापुर पट्टी विकासखंड बहजोई में,हर्बल गार्डन पोषण वाटिका का जिलाधिकारी महोदय श्री संजीव रंजन ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने विभिन्न प्रकार के हर्बल पौधों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं हर्बल गार्डन में पौधारोपण किया। साथ ही अशोक, कटहल,गुटल, तुलसी, एलोवेरा, लेमन ग्रास, गेंदा आदि पौधों का अवलोकन करते हुए सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत हर्ष की बात है की कुछ परिवर्तन जमीनी स्तर पर नजर आ रहा है पहले इस स्थान पर बहुत ही गंदगी रहती थी मात्र 2 महीने के अंतराल पर अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के द्वारा संबंधित कर्मचारियों एवं ग्राम वासियों ने इस हर्बल को बनाया है। जो की बधाई के पात्र हैं। फल एवं फूल से इस जगह की शोभा बढ़ेगी साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामवासी अपने-अपने घरों के आसपास जो जगह खाली हैं उनमें सब्जी एवं हर्बल पौधों को उगाकर अपनी कुछ जरूरतों को पूर्ण कर सकते हैं साथ ही पर्यावरण को सुंदर बना सकते हैं। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां 12 सितंबर 2021 को अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में आया था तब यहां की स्थिति बहुत ही खराब थी। यहां बहुत गंदगी एवं झाड़ियां उगी हुई थी जिनको 2 माह के अंतराल में ही बहुत ही सुंदर हर्बल गार्डन का रूप दिया गया है। इसमें ग्राम पंचायत के दोनों प्रधान एवं अन्य अधिकारियों का महत्व पूर्ण सहयोग रहा है। जिसमें उन्होंने कहा कि यह हर्बल गार्डन गांव की सुंदरता को बढ़ावा देगा। और उन्होंने कहा कि इस गार्डन के माध्यम से मनरेगा रोजगार के मजदूरों को 140000 का रोजगार प्राप्त हुआ साथ ही 6 गरीब महिलाएं इस हर्बल पार्क की देखरेख करेंगी। और उन्होंने कहा कि जनपद में और भी हर्बल गार्डन बनाए जाएंगे जिससे जनपद की सुंदरता को एक अपनी पहचान मिलेगी।
इसी उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ग्राम खिजरपुर विकास खंड गुन्नौर का निरीक्षण किया। जिसमें निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में अत्यधिक खामियां पाई गयी। कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा निर्माण कार्य को देखते हुए जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें कमरे की टाइल्स का ढलान एवं बाथरूम में लगी टाइल्स को देखकर जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इनको जल्द से जल्द टाइल्स को उखाड़ कर दोबारा नई टाइल्स लगवाई जाएं। और उन्होंने मसाले की क्वालिटी को चेक करते हुए कार्यदाई संस्थाओं को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्य गुणवत्ता पूर्वक किया जाए जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।
इसी उपरांत ग्राम पंचायत बेहटा जयसिंह विकासखंड बहजोई में मनरेगा पार्क का जिलाधिकारी ने फीता काटकर लोकार्पण किया। एवं मनरेगा पार्क का अवलोकन करते हुए कुछ पौधों का पौधारोपण भी किया और उन्होंने इस कार्य की सराहना करते हुए संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों की प्रशंसा की साथ कहां की हमें पर्यावरण का विशेष ध्यान रखना चाहिए जोकि आने वाले समय में हमारी महत्वपूर्ण धरोहर साबित होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार आर्य, संबंधित ग्राम प्रधान, समाजसेवी श्रीमती संगीता भार्गव, एवं संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।