संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
वसई ; - मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के मुख्यालय में सोमवार को पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया। वर्ष 2021 में एमबीवीवी पुलिस की उपलब्धि, नए उपक्रम, आगामी योजनाओं, क्राइम चार्ट, शहरों में हुए अपराध की संख्या, अपराध पर अंकुश कैसे किया जायें इन तमाम मुद्दों को लेकर यह परिषद आयोजित की गई थी। सर्वप्रथम पुलिस आयुक्त आईपीएस सदानंद दाते, एडिशनल पुलिस आयुक्त जयकुमार, डीसीपी महेश पाटील (अपराध) मुख्यालय डीसीपी विजयकांत सागर, डीसीपी अमित काले द्वारा एमबीवीवी वार्षिक अहवाल 2021 पुस्तिका का विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम वेबिनार के माध्यम से 3 (वसई, विरार और मुख्यालय) में आयोजित किया गया था। मुख्यालय में मीरा-भायंदर और वसई विरार के पत्रकार, वसई और विरार में कई पत्रकारों ने भाग लिया था. जोन 2 के डीसीपी संजयकुमार पाटील वसई तथा जोन 3 के डीसीपी प्रशांत वाघुंडे विरार में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंतर्गत सोशल डिस्टन्सिंग का ख़ास ध्यान रखा गया.विमोचन कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद सीपी सदानंद दाते द्वारा शहर में शामिल सभी पुलिस स्टेशन के कार्य उपलब्धियों, क्राइम ग्राफ़ की समीक्षा, साइबर अपराध, महिलाओं से संबंधित मामले, बलात्कार, चोरी, मादक पदार्थ से संबंधित मामले, सामाजिक समस्याओं पर जानकारी दी. उन्होंने कार्य रिपोट 2021 पुस्तक में लिखी सभी जानकारियों पर प्रकाश डाला और उनपर विस्तृत बात चीत की. इस मौक़े पर उपस्थित प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कई पत्रकारों ने सवाल किए जिनका जवाब सीपी दाते ने दिया।1 वर्ष के वर्क रिपोर्ट में पुलिस आयुक्त सदानंद दाते ने बताया कि अभी हमारे पास एक नया पुलिस आयुक्तालय कार्यालय, 03 पुलिस उपायुक्त कार्यालय, 04 सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय एवं 02 नए पुलिस स्टेशन का निर्माण किया गया। वर्ष 2021 में 10,495 मामले दर्ज हुए जिसमें 12,633 मामलों को ख़ारिज किया गया है। साथ ही 40,909 आवेदन और 3,021 मसलों को हल किया गया। अपराधों का पर्दाफास करने में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि ई ऑफ़िस कार्यप्रणाली शुरू करने वाली यह राज्य का पहला पुलिस आयुक्तालय है। होमीसाइड सेल, भरोसा सेल, बाल व महिला शोध कक्ष की शुरुआत की गई है. मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस ने नागरिकों को पुलिस कमिश्नरेट के बारे में जानकारी के साथ-साथ नागरिकों की समस्याओं, पुलिस की नई गतिविधियों, अपराध के बारे में जानकारी प्रसारित करने के लिए अपनी वेबसाइट लॉन्च की गई है।पुलिस आयुक्त सदानंद दाते ने कहा कि अभी कुछ लंबित प्रस्ताव है जिन्हें पूर्ण किया जाना बाक़ी है, जिसमें 398 नवीन शासकीय वाहनों की स्वीकृति, पुलिस अमलदार के 505 पदों पर भर्ती की स्वीकृत, महाराष्ट्र सुरक्षा महामंडल में 500 सुरक्षा गार्डों की तैनाती, पुलिस उप निरीक्षक के रिक्त पदों को भरने के संबंध में, उपकरण एवं भवन के लिए आवश्यक अनावर्ती व्यय अनुदान की स्वीकृति, पुलिस विभाग के लिए स्वीकृत सरकारी स्थान के वर्गीकरण के संबंध में और मिरेगांव रिजर्वेशन नं. 334 में मीरा भायंदर, वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के लिए रखें गए जगह पुलिस विभाग के नाम होने के संबंध में होने की बात कहीं गई।उन्होंने कहा कि अपराधों को हल करना और दोषियों को गिरफ़्तार करना। शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखना। नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देना। यातायात प्रबंधन और पुलिस अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू करना।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि मोहल्ला कमिटी एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों से निरंतर संपर्क एवं संवाद कायम रखना। लगातार नशा विरोधी अभियान चला रहे हैं। होमीसाइड पथक के कार्य को प्रभावी ढंग से शुरू करने और मांडवी और अन्य नए पुलिस थानों का शुभारंभ है।
मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय कार्य रिपोट 2021 पुस्तिका का हुआ उद्धघाटन
जनवरी 25, 2022
0
Tags