संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
वसई ; - हिन्दू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख श्री बालासाहेब ठाकरे जी की 96वीं जयंती के अवसर पर 23 जनवरी रविवार को नालासोपारा में 21 जगहों पर शिवसेना नालासोपारा में भव्य "रक्तदान शिविर" का आयोजन किया गया। शिविर में 2018 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, वही आयोजक द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम के आयोजक शिरीष जयराम चव्हाण थे।