संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
3 घरों का टूटा ताला , आभूषण व नगदी चोरी
वसई ; - वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत अज्ञात चोर द्वारा 3 घरों का ताला तोड़कर ,घर से आभूषण व नगदी चोरी कर फरार हो गए। घटना मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के ऊपर केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गयी है। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी है। पुलिस ने बताया कि लवी स्वप्न बरुआह (28),डी/403,नवकार सिटी फेज 02 ,जुचन्द्र नायगांव पूर्व क्षेत्र के घर पर अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर व नवकार सिटी फेज 02 रूमनं 401 का भी ताला तोड़कर तथा सतीश जयराम यादव निवासी -नवकार टॉवर ए/606 का दरवाजे का ताला तोड़कर विभिन्न प्रकार के आभूषण व नगदी चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि तीनो के घर से कुल नगदी 35,000 रुपये की चोरी हुई है। और 228,000 रुपये का आभूषण की चोरी की गयी है। पुलिस ने कहा कि कुलमिलाकर 2,63,000 रुपये की चोरी उक्त घरों से हुई है।हालांकि वालीव पुलिस ने शिकायतकर्ता लवी की शिकायत पर अज्ञात चोर के ऊपर कलम 454,457,380 के तहत केस दर्ज किया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।
3 घरों का टूटा ताला , आभूषण व नगदी चोरी
जनवरी 21, 2022
0
Tags