पूर्व जिला पंचायत सदस्य व मुलायम सिंह यादव के प्रतिनिधि और प्रसपा व शाक्य समाज के नेता प्रदीप शाक्य बबलू ने कहा कि जाति के नाम पर अब
HumBhartiNewsफ़रवरी 04, 2022
0
हम भारती न्यूज़ जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा पूर्व जिला पंचायत सदस्य व मुलायम सिंह यादव के प्रतिनिधि और प्रसपा व शाक्य समाज के नेता प्रदीप शाक्य बबलू ने कहा कि जाति के नाम पर अब इटावा जसवंत नगर क्षेत्र में राजनीति नहीं चलेगी। यहां की जनता को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता। वे कैस्त हाइवे पर सुभाष गुप्ता द्वारा स्थापित सपा-प्रसपा के चुनाव कार्यालय पर बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए सपा प्रसपा ने गठबंधन किया है। यहां नेता मुलायम सिंह यादव के बाद हमेशा शिवपाल सिंह यादव ने विकास कार्य किया है। ये बात यहां का सभी शाक्य समाज भलीभांति जनता है। इसलिए भाजपा द्वारा शाक्य समाज से क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया गया है जाति के नाम पर राजनीति यहां नही चलेगी। इसलिये शाक्य समाज किसी बहकावे में न आये प्रदेश में आगामी सरकार अखिलेश की आएगी। इस लिए साइकिल को ही चुनें।