ब्रेकिंग न्यूज़....
चौरीचौरा में चुनाव की तारीखे जैसे-जैसे नजदीक आ रही है चुनावी सरगर्मियां तेज दिख रही है....
वहीं आज निषाद पार्टी के भाजपा से समर्थित प्रत्याशी कार्यालय के ठीक सामने कुछ लोगों ने यह नारा लगाते हुए कहा कि जय श्री राम जय श्री राम लेकिन गौरतलब यह है कि टेंपो निशान टेंपो निशान जिन्दाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे थे..
वर्तमान समय में भाजपा के बागी टप्पू सिंह चुनाव मैदान में उतर चुके हैं..
चुनाव निशान टैंपू है यह जनता का रुझान किस कदर है इस बात से ही पता चलता है..
सर पर टोपी भाजपा की और जुबान पर टेंपो निशान के नारे क्या चौरी चौरा में भाजपा के अंतर कलह के कारण डूब जाएगी नाव...
सूत्रों के हवाले आई बात...
तबतक के लिए इतना कुछ देर बाद वीडियो करुगा वायरल...हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*
चौरीचौरा में चुनाव की तारीखे जैसे-जैसे नजदीक आ रही है चुनावी सरगर्मियां तेज दिख रही है....
फ़रवरी 19, 2022
0
Tags