संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
यदुवंशी महासंघ के पालघर जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
नालासोपारा : - पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व के यादव नगर कारगिल रोड संतोष भुवन स्थित कार्यालय पर केक काटकर अपने समर्थकों के साथ अभिषेक यादव ने जन्मदिन मनाया । हर साल की तरह इस साल भी जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए फेसबुक , वाट्सअप , इंस्टाग्राम पर लोगों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई दी । इस अवसर पर दूर दराज के लोग फ़ोन के माध्यम से भी शुभकामनाएं दी । और आस पास के लोग उनके कार्यालय पर पहुच कर साथ मे केक काटकर जन्मदिन मनाया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप में - माजी नगरसेविका अनिता भागवत यादव , भागवत यादव , राजकुमार यादव , संतोष यादव , अनूप यादव , संजय यादव , रिंकू यादव , पंकज यादव , मनीष यादव , राजा गुप्ता , रईस खान , परेश किणी , जे पी यादव , राजेश सिंह , कृष्ण यादव , राम वृक्ष यादव , अनिरुद्ध यादव , कमलेश पाल , धर्मेंद्र यादव , इत्यादि उपस्थित रहे ।
यदुवंशी महासंघ के पालघर जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
फ़रवरी 19, 2022
0
Tags