Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

अखिल भारतीय बेलदार महासभा,भारतीय बेलदार जनजागरण महासभा ने सपा प्रत्याशी रूपावती बेलदार को दिया समर्थन।

 अखिल भारतीय बेलदार महासभा,भारतीय बेलदार जनजागरण महासभा ने सपा प्रत्याशी रूपावती बेलदार को दिया समर्थन।

अखिल भारतीय बेलदार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पतिराम,भारतीय बेलदार जनजागरण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम बेलदार ने खजनी विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रूपावती बेलदार  को समर्थन देकर जिताने के लिए महादेवा बाजार में बैठक किया। पतिराम, राजाराम बेलदार ने संयुक्त रूप से कहा कि सपा प्रत्याशी रूपावती बेलदार को पूरा बेलदार समाज समर्थन देकर जिताने के लिए कमर कस लिया है। सपा प्रत्याशी रूपावती बेलदार ने सभी बेलदार समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा  कि आप सभी लोगों का विश्वास का पूरा सम्मान किया जाएगा। सपा मुखिया  अखिलेश यादव  ने मुझपर विश्वास करके टिकट दिया उनके कसौटी पर खरा उतर कर खजनी विधानसभा से जीत दर्ज करूंगी। सपा जिलाध्यक्ष    अवधेश यादव ,  विधानसभा प्रभारी रजनीश यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि इस बार सूबे में सपा की सरकार बनाने के लिए जनता ने मूड बना लिया है कार्यकर्ताओ, जनता के दम पर सपा की सरकार  बनना तय है। भाजपा की गलत नीतियों से ऊब चुकी जनता सपा सरकार  बनाने के लिये आतुर है। गोरखपुर से आठ विधानसभा सीटों पर सपा की जीत होगी। रामभजन लाल बेलदार ने कहा कि रूपावती  की जीत निश्चित करने के लिए सभी वर्ग के लोगो ने कमर कस लिया है। इस अवसर पर  विधान सभा खजनी अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, हरि यादव,अनिरुद्ध यादव,ओमप्रकाश यादव,सुनील यादव,प्रमोद बेलदार, पवन बेलदार,रोहित,गोरख बेलदार,रामबृक्ष बेलदार,अनरजीत बेलदार, भोला यादव आदि उपस्थित थे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies