जय मां वन्स्पति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल रायल क्रिकेट क्लब डुमरी ने जीता
गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल में स्थित बांसगांव तहसील के अंतर्गत ग्राम कलौरा में आयोजित मां बन्स्पती क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का फाइनल टूर्नामेंट आज खेला गया ,जिसमें रायल क्रिकेट क्लब डुमरी और जय मां वन्स्पति क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रायल क्रिकेट क्लब 135 रन बनाए। हरिकेश यादव ने सर्वाधिक रन बनाते हुए पारी को संभाला और एक बड़ा स्कोर बनाया। इनका साथ अखिलेश और परवेज ने बखूबी दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कलौरा की टीम निश्चित ओवर में मात्र 95 रन पर सिमट गई और र रॉयल क्रिकेट क्लब डुमरी 40 रनों से विजेता हुई। इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच सुनील तथा मैच ऑफ द प्लेयर का खिताब रेंजर साईकिल हरिकेश यादव को मिला। मैच का शुभारंभ डॉक्टर संजय कुमार ने फिता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किए।इस दौरान अध्यक्ष मुन्ना , रामजनम,सुधीर ,विकास, संजय यादव व अन्य गणमान्य लोग तथा भारी संख्या में दर्शक उपस्थिति रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जय मां वन्स्पति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल रायल क्रिकेट क्लब डुमरी ने जीता
फ़रवरी 20, 2022
0
Tags