गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
1. थाना बेलीपार- चोरी के आरोप में अभियुक्तगण 1. प्रतीक शर्मा पुत्र स्व0 संजीव कुमार शर्मा 2. नितीश शर्मा पुत्र स्व0 संजीव कुमार शर्मा निवासीगण म0नं0 133 विकास नगर, फूस रोड, करनाल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी कास्मेटिक साम्रगी बरामद । यथा मु0अ0सं0 20/2022 धारा 379/411 भादवि0 ।
2. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 18 मुकदमों में 21 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
3. जनपदीय पुलिस द्वारा 78 वाहनो का चालान कर 108100 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया एवं 1 वाहन को सीज किया गया ।
मीडिया सेल
गोरखपुर पुलिसहम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*
गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
फ़रवरी 20, 2022
0
Tags