कश्मीर में शहीद हुए देवरिया के सपूत का आज आएगा पार्थिव शरीर
जम्मू कश्मीर में छिपकर बैठे थे आतंकी
देवरिया। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी मुठभेड़ में आज फिर एक मां ने अपना बेटा, एक सुहागिन ने अपना सिंदूर तो वही बच्चियों के सर से पिता का साया उठ गया। देवरिया वासियों ने अपना एक और बेटा खो दिया। माता मैना देवी अपने जवान बेटे के लिए दहाड़ मार कर रोती रही तो वही पत्नी धर्म शिला देवी दो बच्चियों जानवी 8 वर्ष व पलक 6 वर्ष को देखकर उन बच्चों का भविष्य सोच कर बार-बार बेहोश होकर गिर जाती जमीन पर।
बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में देवरिया का एक जवान उस समय सहित हो गया जब एक छुप कर बैठा हुआ आतंकवादी हमला कर दिया। रुद्रपुर के मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टडवां के रहने वाले संतोष यादव की तैनाती जम्मू कश्मीर में थी। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को शोपियां जिले में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इस पर सुरक्षाबलों ने ड्रोन कैमरे की मदद से आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में टीम ने एक आतंकी को मार गिराया। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए। दोनों जवान राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे, जिनके नाम संतोष यादव और रोमित चव्हाण थे।
UP और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं शहीद जवान
राष्ट्रीय रायफल्स के शहीद जवान संतोष यादव पुत्र शेषनाथ रुद्रपुर तहसील के टड़वा के रहने वाले थे। उनके शहीद हाेने की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर है। जवान के घर पर रिश्तेदारों और ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। थानाध्यक्ष ने भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी।
संतोष के छोटे भाई मनोज भी सेना में हैं। उनकी तैनाती श्रीनगर में ही है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
कश्मीर में शहीद हुए देवरिया के सपूत का आज आएगा पार्थिव शरीर जम्मू कश्मीर में छिपकर बैठे थे आतंकी
फ़रवरी 20, 2022
0
Tags