संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
लॉज में युवती की गला दबाकर हत्या
वसई : - वसई के पापड़ी इलाके के एक लॉज में सोमवार सुबह 26 साल की युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई। वसई पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और युवती को लेकर लॉज में आए युवक की तलाश कर रही है.
वसई पूर्व वसंत नगरी निवासी एक युवक (29) और एक युवती (26) शनिवार दोपहर वसई के पापड़ी स्थित स्टेटस लॉज में आए थे। उन्होंने यहां अपने पहचान पत्र से एक कमरा किराए पर लिया था। हालांकि, युवक शनिवार शाम को कमरे और होटल से निकला था। इसलिए युवती कमरे में अकेली थी। रविवार की सुबह तक कमरे से कोई हलचल या संपर्क नहीं होने के कारण होटल चालक ने कमरा खोला तो युवती मृत पाई गई. इसलिए वसई पुलिस को तत्काल इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा किया.
पता चला कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है। मामले की आगे की जांच में पता चला कि युवती के साथ आया युवक शनिवार को ही निकल गया थे। पुलिस उपायुक्त संजय कुमार पाटिल ने कहा कि इसलिए प्राथमिक संदेह इस युवक पर है और इस युवक की तलाश की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि होटल में वास्तव में क्या हुआ, इसकी जांच की जा रही है।
लॉज में युवती की गला दबाकर हत्या
मार्च 01, 2022
0
Tags