संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
माणिकपुर सड़क निर्माण में घोटाला ? जांच की मांग
वसई : - वसई-विरार शहर महानगरपालिका ने माणिकपुर में सड़क डामरीकरण के लिए 2 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि इसपर सवाल उठाया गया है कि सड़क अच्छी स्थिति में होने पर भी काम किया गया है। जिसको लेकर विशेष रूप से स्वीकृत निविदा से 23 प्रतिशत अधिक दर पर ठेका दिया गया और इसपर जांच की मांग की गई है। हालांकि मनपा ने इन आरोपों का खंडन किया है और चूंकि इस काम के लिए 2019 में टेंडर दिया गया था, इसलिए यह स्पष्ट किया गया है कि दर बढ़ा दी गई थी. चुनाव से पहले शहर में विभिन्न विकास कार्य चल रहे हैं। शहर मनपा ने प्रभाग समिति 'एच' में वर्तक चौक से माणिकपुर नाका तक सड़क डामरीकरण का कार्य हाथ में लिया है। 2 करोड़ 1 लाख 52 हजार 164 रुपये के इस कार्य का ठेका ठेकेदार जय भवानी एम्पोप्रोजेक्ट को दिया गया है। भाजपा के वसई उपाध्यक्ष महेश सरवणकर ने आरोप लगाया है कि स्वीकृत निविदा से 23.10 प्रतिशत अधिक की दर से ठेका स्वीकृत किया गया। प्रभाग समिति 'एच' में वर्तक चौक से माणिकपुर नाका तक की सड़क आधा किलोमीटर भी लंबी नहीं है. डिवाइडर और सड़कें मजबूत और अच्छी स्थिति में हैं। फिलहाल सड़क बनाने की जरूरत नहीं थी। सरवणकर ने बेवजह किए गए कार्यों की जांच की मांग की है। हालांकि, महानगरपालिका ने इन आरोपों से इनकार किया है। इस कार्य के लिए ई-निविदा 25 दिसंबर, 2019 को प्रकाशित की गई थी। मनपा अधिकारी गिरगांवकर इस कार्य के लिए 3 ठेकेदारों द्वारा निविदाएं जमा की गई थीं। इनमें जयभवानी इंफ्रा परियोजना के लिए निविदा को 23.10% की अतिरिक्त दर से अनुमोदित किया गया था। इस कार्य हेतु बजट तैयार करते समय बजट में सम्मिलित मदों की दरें वर्ष 2018-19 तथा निविदा वर्ष 2019 की है। वर्ष 2019-20 की दरों की तुलना में दरें अनुमानित राशि से अधिक 2.72 प्रतिशत अतिरिक्त हैं। उन्होंने कहा कि कार्य आदेश 4 मार्च को जारी किया गया है और चालू वर्ष 2021-22 की तुलना में यह दर अनुमानित राशि से 8% कम होगी। मेरे कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व इस कार्य की समस्त निविदा प्रक्रिया हो चुकी है। गिरगांवकर ने यह भी स्पष्ट किया कि मैंने अपने अधिकार में इस कार्य के लिए केवल कार्यादेश दिया है।