संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
मनपा के लापरवाह अधिकारियों को लेकर भाजपा नेता ने की जांच की मांग
नालासोपारा : - वसई विरार मनपा के नालासोपरा पूर्व स्थित सर्वोदय वसाहत, माता बाल संगोपन केंद्र की प्रयोग शाला में खून की जांच के लिए इस्तेमाल में आनेवाला बायोकेमिस्ट्री मशीन बंद होने की शिकायत प्राप्त होते ही भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने 04 अप्रेल को केंद्र का दौरा किया तो पता चला की शिकायत सही है. इस मामले में सूत्रों से जानकारी निकाली तो पता चला की मशीन गत एक साल से बंद है. इस विषय से मनपा आयुक्त को अवगत कराते हुए दिनांक 04 अप्रैल को लिखित पत्र द्वारा तुरंत मशीन शुरू करने की मांग की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त ने 24 घंटे के भीतर केंद्र में बायोकेमिस्ट्री मशीन उपलब्ध करवा के, हजारों गरीब गर्भवती महिलाओ को दिलासा देने का काम किया है. इसलिए बारोट ने इन गरीबों की ओर से मनपा आयुक्त और इस गंभीर मुद्दे की अपने अखबारों में प्रसिद्धि देने के लिए सभी संपादक और पत्रकार मित्रों का भी आभार व्यक्त किया है. बारोट ने इस मामले इस मामले को गंभीर बताते हुए आज 6 अप्रेल को मनपा आयुक्त से लिखित पत्र के माध्यम से मांग की है की 1 साल तक बायोकेमिस्ट्री मशीन बंद रख के हजारों गरीब गर्भवती महिलाओं को निजी लैब से खून की जांच करवाने के लिए किस ने मजबूर किया? किस किस की मिली भगत से एक साल तक इन गरीबों का शोषण किया गया? इस की निष्पक्ष जांच कर सभी दोषियों पर कठोर कारवाई की जाए और जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए ताकी भविष्य में कोई अधिकारी या कर्मचारी इस प्रकार गरीबों का शोषण करने से पहले हजार बार सोचे.
मनपा के लापरवाह अधिकारियों को लेकर भाजपा नेता ने की जांच की मांग
अप्रैल 08, 2022
0
Tags