अवैध रूप से खड़ी वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
वसई ; अवैध रूप से लगी मोटरसाइकिलो पर आरपीएफ नालासोपारा व स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना के तौर पर दंड वसूला है। गौरतलब है कि आए दिन लोगो द्वारा रेलवे स्टेशन आसपास अवैध रूप से वाहन पार्क कर रहते दिखाई दे रहे थे,जिंसके बाद प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई। जानकारी के अनुसार,12 जुलाई को नालासोपारा पोस्ट के क्षेत्राधिकार में नालासोपारा स्टेशन पूर्व से सटे सिटी एरिया में खड़ी मोटरसाइकिल पर ट्रैफिक पुलिस के साथ कार्रवाई कर कुल 12 मोटरसाइकिल को जो सभी स्टेशन प्रवेश गेट पर खड़ी की गई थी,को ऑन लाइन चालान रशीद के तहत ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जुर्माना रुपये 17500/ करवाया गया।