गोरखपुर में गला रेतकर युवक से लूटः लिफ्ट लेकर जा रहा था ससुराल, बदमाशों ने युवक को कसिहार ताल में फेंक
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
मेडिकल कॉलेज में भर्ती लूट का शिकार रमेश यादव। बदमाशों ने उसका गला रेतकर कसिहार ताल में फेंक दिया था।
गोरखपुर के बेलीपार इलाके में बदमाशों ने एक युवक का गला रेतकर पर्स और मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद बदमाशों ने घायल को कसिहार ताल में फेंक दिया।
घायल युवक घसीटते हुए बुधवार की सुबह सड़क तक पहुंचा। राहगीरों से घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कॉले में इलाज के लिए भर्ती कराया।
एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल युवक का हालचाल लिया और घटना के बारे में जानकारी ली।
एसपी साउथ का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कर लिया जाएगा।
लखनऊ से दोस्त को देखकर लौट रहा था युवक
पुलिस के अनुसार गोरखनाथ थानाक्षेत्र के लच्छीपुर निवासी 35 वर्षीय रमेश यादव पुत्र ब्रम्हदेव यादव प्राइवेट इलेक्ट्रिशियन है।
उसका एक दोस्त लखनऊ के प्राइवेट हॉस्पीटल में भर्ती है। वह उसे देखने वहां गया था। मंगलवार की रात वह लखनऊ से वापस नौसढ़ पहुंचा।
नौसढ़ से ससुराल जाने के लिए रात में लिया था लिफ्ट
युवक देर रात गोरखुपर के नौसढ़ चौराहे पर उतरा। वहां से वह एक अज्ञात प्राइवेट वाहन से लिफ्ट लिया और गगहा के राउतपार स्थित अपने ससुराल जाने लगा। जैसे ही वह बेलीपार के कसिहार के पास पहुंचा तो प्राइवेट वाहन में सवार लोग उसका पर्स और मोबाइल फोन छीनने लगे।
विरोध करने पर रेता गला
युवक रमेश ने जब विरोध किया तो लुटेरों ने चाकू निकालकर उसका गला रेत दिया। उसे कसिहार ताल में सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए।
जिसके बाद युवक बेहोश हो गया। बुधवार सुबह जब घायल रमेश होश में आया तो धीरे धीरे घसीटते हुए सड़क के किनारे आया।
ससुराल के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उसे मेडिकल कॉलेज के नाक,कान गला विभाग में इलाज के लिए भर्ती कराया।
पुलिस नौसढ़ चौराहे से लेकर बेलीपार तक के रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि प्राइवेट वाहन और आरोपियों की पहचान हो सके।